One Line Whatsapp Status in Hindi
Looking One Line Whatsapp Status in Hindi, One Line Whatsapp Status, One Line Dosti shayari , One Line Whatsapp Status in english with images for girlfriend & boyfriend these One Line Dosti Shayari in Hindi collections are dedicated for you.
मैं तो तुझे permanent password बनाने वाला था,
पर तू तो OTP निकली।।
बात करने को तरसा हूं,
आवाज़ सुनने को तरसोगी।।
हम दोनों एक तस्वीर मे हैं,,,
बस यही संपत्ति हैं मेरे जीवन की!!❤️
💗मरे दिल में तेरा वज़ूद ,
मैं खुद से दूर , पर तू मुझ में मौज़ूद 💗
मैं बसा लूँ तुझे मूरत की तरह…
तू भी मंदिर रहे तो ही सही है
लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर, तुझे मेहसूस सिर्फ मैंने किया है।।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, ना तुझे पाने की,ना तुझे भुलाने की।।।
दिल को संभाल लिया है मैंने, अब ये तुम्हे पाने की जिद्द नहीं करता।।
तू इश्क़ नहीँ फितूर है
मेरी साँसों का सुरूर हैl
One Line Whatsapp Status in Hindi
वक्त बेवक्त किसी को याद
करना भी इश्क़ है ! ♥️
चाहने वाले तो बहुत है मेरे,
पर गुरूर बस तेरी चाहत का है मुझे।।
तुम्हीं ने____छुआ होगा..
हवा यूँ बेवजह कभी नहीं महकी
धड़कन मेरी…..हिस्सा तू….
लफ्ज़ मेरे……किस्सा तूं….
ये तेरी चाहत का ही सुरूर है…
जिस पर मुझे गुरुर है…
“व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं उसके चरित्र से होती है।”
तेरी खुशी के हज़ार ठिकाने होंगे
मेरी मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो।
तेरी याद ही तो एक ऐसी चीज है..
जो न चाहते हुए भी आ जाती है ।
तुझसे इतर नही मेरा किरदार,
शख्सियत बदली पर दिल नही।
शिक़वा न करते गर नाराज़गी होती,
नफ़रत की जगह गर मोहब्बत होती।
तुम्हारी खूबियां ख़िताब बन चुकी थी,
हमारी खामियां जो ग़ुनाह बन रही थी।
घर-घर के खेल में हम बड़े हुए ही थे यारों,
की छत अचानक ढह गयी और दीवारें रह गयी।
गुनाहों की तरह छुपा लेता था वो मुझे,
आज ज़ख्म की तरह मैं बन गयी उसकी।
जोड़ने वाले अक्सर टूट जाया करते हैं साहब,
घर बनाने वालों के हाथों में नरमी नही होती।
फ़लक जल उठा तपिश से,
दाग़ झेल रही ज़मीन है,
ज़ख्म था जिस्म पर,
दर्द सह रहा यह दिल है।
One Line Whatsapp Status
माफ़ी बड़ी है, या जुर्म बड़ा है।
सज़ा बड़ी है, या कत्ल बड़ा है।
तराजू में मैं नही, इश्क़ चढ़ा है यारों
देखना है हारता कौन है, और किससे।
उन्हें तुम्हारे आंसू मंज़ूर नही,
बताओगी वो तुम्हारे कौन हैं।
हमसे बेहतर वो कइयों को पाते हैं,
इस तरह हम खुद को लुटाते हैं।
माचिस की तीली की तरह हो जाते हम,
पानी न डाल कर अगर जलाया होता तो बड़े काम के थे हम।
अस्क़ाम अगर ढूंढेंगे मुझमें जनाब,
हर कोई मुझसे बेहतर मिलेगा।
आब-ए-आईना बन गया चेहरा तेरा,
नज़रें झुकाना अस्बाब था अफ़साने का।
भरी महफ़िल में तन्हा हुआ करते हैं,
तुम्हें क्या पता दुनिया क्यों बचा करते हैं।
नही होता साथ कोई तब भी जी लेते हैं लोग,
सहारा न हो तो खुद बा खुद होंठ सी लेते हैं लोग।
वक्त की शाख़ से बंधी डोर नही फिसलती।
रिश्ते वो जड़ें है जिनके बिना छांव नही मिलती।
नसीहतों को हमें ज़रा संभाल के दीजियेगा,
बारी जब हमारी होगी तब बहुत काम आएंगी।
अस्क़ाम अगर ढूंढेंगे मुझमें जनाब,
हर कोई मुझसे बेहतर मिलेगा।
One Line Whatsapp Status in english with images for girlfriend & boyfriend
मैं बन गयी एक नज़्म सी, किसी ने लिख छोड़ा था।
किसी ने अगल़ात देखे, किसी ने एहसासों को छेड़ा था।
दुनिया ने इतना ही फ़र्क़ हम दोनों में कर दिया,
मुझे लकड़ी पर लिटा दिया और तुझे मिट्टी में दफ़ना दिया।
Also Read. –Mahadev Status In Hindi Images, Best Mahakal Attitude Status
Whatsapp Status on Attitude, Best Attitude Status for Whatsapp
Best Cute Whatsapp Status for Love in English and Hindi
ज़िन्दगी दुपहिया गाड़ी की तरह हो चला है,
रिश्तों संभाले रखने के लिए चलना ही पड़ता है।
नजरअंदाज़ी की चादर चढ़ी नातों पर,
बेइज़्ज़ती बढ़ी, अहमियत घटी,
और इल्ज़ाम लगा हालातों पर।
तू शायद न पहचाने मुझे, मैं आशिक़ हूँ तेरा
तेरी खातिर शहर को भी जान लिया, तू इश्क़ है मेरा।
हमारी पायल पैरों को और संस्कार ज़ुबान को रोक लेती है यार,
वरना जवाब हर बात का हमारे पास भी होता है तुम्हारी तरह।
आज फिर उसे भूल जाने का ख़्याल आया,
आज फिर नए चेहरे के साथ वही सवाल आया।
ज़रा सी नमी भी बनाए रखना अपने रिश्तों में,
रेत के घरोंदे अक्सर सूखने पर ढह जाया करते हैं।
लोग कहते हैं औरत महफूज़ नही,
वजह है कौन यह क्या मालूम नही।
अपनी ओर मुझे तुम इस तरह खींचा न करो,
फिसले नही, मर्ज़ी थी यह महसूस तो होने दो।
अमीर कोई नही
रिश्ते अगर दौलत हैं तो मुझसे अमीर कोई नही,
हक़ जताया उसे छीनने को जिसे मैंने जाना नही।
जीने की इच्छा कुछ इस कदर ज़िंदा है,
इंसान हुआ कैद और उन्मुक्त उड़ रहा परिंदा है।
ज़रूरतों के बाज़ार में ख्वाहिशों की बात न कीजिये,
दिल में जगह न हो तो इमारत में पैसे बर्बाद न कीजिये।
गज़ब का हुनर है उनके अंदर,
सुन कर आधा, मतलब पूरा निकाल लिया करते हैं।
वो आसमान की ओर देख कर रोया था,
ज़मीन पर ज़रूर उसने कुछ खोया था।
ग़लतियाँ मिटाने की आज हज़ारों कोशिशें नाकाम रहीं, स्याही से बचपन जो लिख बैठे थे।
दीदार की तड़प से हम बेख़बर थे यारों,
याद आती इतने दूर कभी हुए ही नही।
जिस तरह सुकून तुम्हारे चेहरे में छा रहा था,
जानती हूँ वादों की बेड़ियों को दिल तोड़े जा रहा था।
One Line Dosti shayari
तेरे जैसी नींद मुझे सोना नही आया,
तेरी तरह यार मुझे रोना नही आया।
कैसे मान लेती मैं प्यार थी तेरा,
तूने इतने दर्द मुझे दिए भी तो नही।
ऐसी ज़ुबान में मुझे मशवरा तुम दे गए,
ज़िन्दगी शायरी बन गयी, एहसास तुम ले गए।
कद्र तुम्हारी की या नही इस बात की लड़ाई थी,
रिश्ते के जनाज़े पर बैठ मोहब्बत सर झुकाई थी।
जज़्बात मैं समझती हूं, हालात तुम समझ जाओ
बात सही और समय गलत, अभी न रूठो मान जाओ
Also Read. –Happy Raksha Bandhan Wishes 2020
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes 2020
Love Shayari In Hindi | New Collection Of Love Shayari
गर हुई मैं कमज़ोर, तुम ताकत बन जाना,
जिसमे मैं दिखूं खूबसूरत वो आईना ले आना।
तुम तो इश्क़ की दरगाह में रहा करते हो,
जानें क्यों अल्लाह की रज़ा से इनकार करते हो।
पैग़ाम में इश्क़ का इल्ज़ाम आया है,
मुबारक हो! खुदा का सलाम आया है।
चमकीले सितारे
चांदनी की मदिरा पी कर चमकीले सितारे ओढ़े बैठी हो,
सूरज की सच्चाई बड़ी तेज़ होगी, होश में तो हो!
अहम रखने से अहमियत घट जाया करती है,
जब ज़रूरत हो तब कमी बढ़ जाया करती है।
तुझे शक़ था वो तेरे पंख कतर कर जा रहा था,
पर तू उड़ सके इसलिए वो तुझे सहला रहा था।
किरदार निभाने को अदाकारी की बारीकियां सीख रही हूँ मैं,
रिश्तों ने ज़िन्दगी से सीखने को कहा और ज़िन्दगी ने अनुभव से।
किस तरह के मंज़र मुझे डराने लगे हैं,
लोग रोते रोते गुनगुनाने लगे हैं।
मेरा हाथ न छोड़े
बेशक़ मुझे जोड़ने का काम तेरा नही,
बशर्ते मेरे जुड़ते तक तू मेरा हाथ न छोड़े।
Maut Ki Ladai Humse Na Jeeti Gayi,
Zindagi Ki Tarah Maut Bhi Hum Ji Gaye.
कुछ थे इज़्ज़तदार, जो थे तुझे प्यारे
दुनिया के लिए, जिन्होंने किया तुझे किनारे।
Prem Ki Baat The Karne Wale, Aangan Nafrat Pair Pasare
Tu Jeevan Dekar Jaya Na Paya, Unki Kamayi Tere Sahare.
Jab Se Hosh Sambhala Maine, Logon Ke Jhooth Khoob Sune Hain,
Aaj Jo Yaar Mai Sach Kehti Hun, Log Na Jaane Kyun Sunn Nahi Paate.
हर वक्त तुझे मेरी हो ज़रूरत इतनी खुशनसीब मैं नही,
तू याद करता है मुझे ज़रूरत में यह भी तो कम नही।
मैं तेरी ज़िंदगी
आँखों में चमकती ख़्वाहिश, लबो की मुस्कुराहट में घुल रही थी
तू मेरी धड़कन था सदा से, मैं तेरी ज़िंदगी बन गयी थी।
कुछ न कुछ तो ज़रूर बन ही जाऊंगी मैं,
ज़िन्दगी के इम्तेहान दिए जा रही हूँ।
वो तकलीफ पहुंचा भी कर खुश है तो उम्मीद कैसी,
तू ख़्वाहिश, न मोहब्बत, न ज़रूरत, तो तू चीज़ कैसी।
दर्द न होता यार हमें गर हम महसूस करना छोड़ देते,
मनाने वाला वाला कोई होता तो हम रूठना छोड़ देते।
निगाह-ए-यार काफी था, मरीज़-ए-मोहब्बत थी मैं,
दिल देना शुक्रगुज़ारी थी, नफरत-ए-गुनहगार थी मैं।