Romantic Shayari in Hindi
Looking Romantic Shayari in Hindi, romantic shayari image, romantic shayari in hindi for girlfriend, mast shayari romantic, romantic shayari in english with images for girlfriend & boyfriend these Romantic Shayari in Hindi collections are dedicated for you. Express your feeling with Hindi”s largest collections romantic Shayari website with LatestShayari.in. Love Romantic Shayari in hindi for boyfriend, girlfriend Shayari in Hindi and lots of more.
कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।
#love #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।
#love #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
रूह को समझाना भी जरूरी है,
महज़ हाथों का थामना साथ नहीं होता।
#love #sad
कभी कभी मेरा खुद से
मिलने का जी करता है,
काफी कुछ सुना हे लोगो से
मैंने अपने बारे में..!!
#life
मुझ से माहीर तेरा इश्क़ है,
तुझसे माहीर मेरा इश्क है,
इजहार तेरे वश में नही,
इंतजार मेरे वश में नही।
#love #sad
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे,
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे।
#sad
कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।
#sad
प्रेम का धागा
किसी को बांध के रखना फितरत नही है मेरी,
मैं प्रेम का धागा हूँ मजबूरी की ज़ंजीर नही।
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
हम तो गर्मी आने पर,
चाय भी नहीं छोड़ते,
यकीन मानिए आपको
छोड़ने का तो सवाल ही नहीं।
#love
हा मानता हूं बाते कम होती है हमारे दर्मिया,
पर वो जब खेरियत पूछते है तो निखर सा जाता हूं।
#love
ज़िन्दगी अपने दम पर जी जाती है,
ओरो के कंधो पर तो जनाजे उठते है।
#life #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।
#sad #life #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
Husan jawaani se hame koi garj nahi
Ham or aap 100 sal mohbbat krenge
बात तो इतनी सी है कि,
याद बोहोत आती है उनकी,
पर जब आती है तो,
रुलाती बोहोत है।
#sad #shayari

धुंए में उड़ा देता हूँ
बेचैनी जब भी बढ़ती है धुंए में उड़ा देता हूँ,
और लोग कहते हैं मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ।
#life #shayari
अल्फ़ाज़ बोहोत हे,
बया नहीं करेंगे,
वक्त आने दो,
जाया नहीं करेंगे।
#life #shayari
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
#love #shayari
एक हफ्ते बीत चुके हैं
तुझसे बात करते हुए….
पर तू आज भी बेखबर है
मुझसे ,
किसी कल की तरह….!
#life #love #sad #shayari
न जाने किसकी मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई,
जो लोग मुझसे पल पल में बात करते थे,
वो तो आज मुझे देख कर इग्नोर करते तक नहीं….।
#love #sad
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा..
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा..!
#sad
मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती
शायद ये ही है
कि मैंने तुझे इस कदर चाहा कि
तेरे जाने के बाद फिर किसी को चाह
ना सका।
😔😞
#life #love #sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
Mardaangi ye nhi ke Kitni fansa skte ho
Mardaangi to ye he ek ke se Kitni nibha skte
तुम में और हम में बस इतना सा फर्क है
कि तुम जिस चीज की चाह रखते हों
उसे पाकर खुश होते हो..☺️
और हम सिर्फ तुझे खुश होता देख कर।
🥰
#love #life #shayari
@latest_shayari
यूं तेरा मुस्कुराना ,☺️
ऊपर से बाल बिखराना🧏🏻♀
देख कर ये सब 😍
हो गया हूं मैं तेरा दीवाना,😇
ज्यादा न सोच अब तू पगली🤔
आता हूं तुझसे मिलने अभी,
बस तू वहां से कहीं न जाना ।😎
#love #life #romantic
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो ये भी न पूँछा की खामोश क्यों हो..!!
#sad
Agar aapne muje lakho me chuna he to
Mera wada he apse me karodo ki bhid me khone nhi duga
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं पर लब अभी भी सोच रहे हैं।
#love
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।
#sad
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
#dosti #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
#dosti #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
Nazre utha kar jo dekha eid ke chand ki taraf
Mahekta hua Chehra apka chamkne laga chand me
जो निकाल रहे, हर वक़्त,
मुझमें कमिया हज़ार,
काश, कभी निभा के देखे,
वो मेरा किरदार।
#life #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
शायरी के पन्नो पर लिखे लफ़्ज़ों की, दीद मुबारक,
अनदेखे, अनजाने दोस्तों, आज तुम्हें ‘ईद मुबारक‘…🌙
ऐ काश! इंसान जितने मायने सिर्फ उसके चेहरे को देकर प्यार करने लग जाता है…
अगर उतने ही मायने उसके चरित्र को भी देता,
तो शायद इतने रिश्ते न टूटा किया करते।
#life #love
अरसा हुआ तेरे आगोश में आये हुये,
तेरी खुशबू मग़र अब भी लिपटी हुयी है मुझसे……!!
#love #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
बस तुम थामे रहना हांथ उम्र भर,
वादा है, नहीं पूंछेंगे कहां जाना है।
#love #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
अब तो डर लगता है तेरे करीब आने से,
सुना है करीबियां, मोहब्बत को मार देती हैं।
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
#love #sad
माना कि हम पत्थर दिल है,
कमी ये है कि पिघलते नहीं,
पर,
खुबी ये कि बदलते भी तो नहीं।
#life
बड़े ही पक्के होते हैं
सच्ची दोस्ती के रंग,
ज़िंदगी के धूप में भी
उड़ा नहीं करते।
#dosti
“उम्मीद” ही होती है शायद ग़म की वजह,
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई “अपराध” तो नही।
#life #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
Kadar or waqt bhi kamal ke hote he
Jinki kadar karo wo waqt nhi deta
Jinko waqt do wo kadar nahi Karta
बे-मौत मार डालेगीं ये होश-मंदियां,,!!
जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाइए,,!!
#life
बहुत करीब आ कर
बताया उसने मुझे,
की तुम्हारी_नही_मैं।
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari

ज़रा सी मोहब्बत क्या चख ली,
जिंदगी अब तक लडखडा रही है।
#sad
Bahut dino se koi hichki nahi aai 🤔
Bhulne wale teri tabiyat to thk hena ?
तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”.
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!
#sad
सूखे होंठों ही से होती हैं मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो फ़िर लहजे बदल जाते हैं।
#sad
तुम आंखों में आंसू ढूंढ़ते हो,
मेरा तो दिल रोता है।
#sad
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।
#love #sad
फ़िक्र तो उसे होती है, जिसे मुहब्बत हो,
तुम तो सिर्फ खेल रहे थे जज़्बातों से।
#sad #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
“घमंड” की बीमारी
‘शराब’ जैसी है यारों,
खुद को छोड़कर सबको पता चलता है
कि इसको चढ़ गयी है..।
#life #shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!!!!
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है….
लोग भी… रास्ते भी… अहसास भी….
और कभी – कभी… हम खुद भी..!!!
लोग आपके पास क्या है वो देखते है
आप क्या है वो नहीं देखते.!!
रेस वो लोग करते है जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है…!! जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं
खुश हुं कि रौशनी का वजूद मुझसे है….!!
पेहली मोहब्बत के गुनाहों को छुपाने के लिये क्या क्या करना पड़ता है….
किसी को बैठ कर रोना तो ..किसी को फिर से दिल लगाना पड़ता है…..
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हम,
पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना था….
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, ;
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..;
पर रोक दी तलाश हमने, ;
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे
जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर‘, बताऊँ तो ‘शायर‘।
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल।
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
कितना अजीब है लोगों का
अंदाज़-ए-मोहब्बत
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं
अपना ख्याल रखना।
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई साया न करे
जीन लोगोने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है।
कभी-कभी क़ोई पूछ लेता है ‘वो कौन थी’,
अब मैं भी जवाब दे देता हूँ, ‘क़ोई ग़ैर थी’ !!
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
म अपनी ज़िंदगी में हर किसी को इसीलिए एहमियत देते हैं,
क्योंकि जो अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा,
और जो बुरा होगा वो सबक देगा….
जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है,
बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते….
लीज पर मिली है ये जिन्दगी,
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़ें….
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
जीवन में एक बार जो फैसला कर लिया तो फिर पलट कर मत देखो,
क्योंकि
पलट-पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते….
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते…
हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
“जीवन में अगर बुरा वक्त नहीं आटा तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नहीं आते.”
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है
आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है✍🏻
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है!
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…!
दिल को कागज समझ रखा है क्या !
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया !
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में…..
जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए
जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से…
वो क्या अफसोस करती होगी…
मेरे ना होने से…..
उन की ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहबब्त से बात करते थे हम मोहबब्त ही समझ बैठे
ज़रा सी उदासी हो, और वह पूरी कायनात पलट दे…,,
ऐसा भी एक यार तो होना चाहिए….,,
बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का…!
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है
जो ज़िन्दगी है
वही ज़िन्दगी मे क्यु नही😒
तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम,
सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता।
तूँ वादा तो करता है, साथ रहने का,
बस दर्द रहता है, तूँ दिखाई नहीं देता।।
बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी…
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है…
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
तुम पर गुजरी तो आह
हम पर गुजरी तो वाह🤟
सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता!
न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से…
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
वो दुश्मन बनकर , मुझे जीतने निकले थे
दोस्ती कर लेते, तो मैं खुद ही हार जाता.
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
हम तुम्हे कभी खुद से जुदा होने नही देंगे,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है।
बेमतलब बेफिजूल
बेकार नहीं है
ये नये दौर के रिश्ते हैं
बस वफादार ही नहीं है
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
यदि आप दुनिया में अपनी खुद की मदद करने के लिए मदद नहीं करते हैं तो आप अपने आप को मदद करने के लिए मदद कर सकते हैं
सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी…..
चल अब तू अपना हुनर आज़मा के दिखा
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा
तेरी मोहब्बत तेरी बातों का
असर कुछ इस तरह आता है….
मैं आईना भी देखने जाऊं तो तू ही नजर आता है…!!
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम.
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम.💞
हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल 💘💓
बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल 🙈😍
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
या तो छोड़ दो , या बाहों में भर लो
अब यह इश्क की दूरियां सहन नहीं होती।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है ,
चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती है।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
🌺 आज का सुविचार 🌺
देखा हुआ सपना,सपना
ही रह जाता है
जब तक उसे पूरा करने
के लिए मेहनत ना कि जाये
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
जो तेरे दिल पे हमेशा वार किया करता है
ए दिल तू उससे ही क्यूं प्यार किया करता है…
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने, ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का..!!
दिल न रोण दिया करो . . .
दिल के चककर म
खुद न नुकसान मत पहुचाओ
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
लौटने का ख्याल भी आए तो बस चले आना,
इंतजार आज भी बड़ी बेसब्री से है तुम्हारा।।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है !!😊
जिंदगी तो बेवफ़ा है, एक दिन ठुकराएगी…
मौत महबूबा है, साथ लेकर जायेगी…
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा ।
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
कुछ इस तरह से मेरी जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे अदरक का स्वाद हैं…
नफ़रत बता देती है,
मुहोब्बत कितने कमाल की थी..!!!😊
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
आओ ना, थोड़ा इश्क निभाते है,
दो घूंट चाय है, इक -इक कर दोनों पी जाते हैं….
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
मेरे इश्क का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़ तक…
तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें,
तुम दिल हो मेरा हम तेरी नज़र बन जाएँगें !
उसके झूठ बोलने की कला तो देखो,सच जानते हुए भी,उसकी हा में हां मिला दी हमने……
दिल पर क्या गुजरती है किसी से बिछड़ने के बाद,,,
कभी हार कर देखना सब कुछ जीतने के बाद…
#shayari #romanticshayariinhindi #latestshayari
कोई और तुम्हें चाहे तो
दिल हमारा जलता है
पर गुरूर है इस बात का
कि तुम पर हर कोई मरता है
Also Read. – Whatsapp Status on Attitude, Best Attitude Status for Whatsapp
Best Cute Whatsapp Status for Love in English and Hindi
Shayari for Whatsapp Status, शानदार व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में..!
Download All Best Top WhatsApp Video Status Download
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
Thanks so much for the blog post.