Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes 2020: रक्षा बंधन एक विशेष भारतीय हिंदू का त्योहार है जिसे भाई बहन के बीच प्यार का प्रतीक बनाने के लिए मनाया जाता है। इसे भारत के कई हिस्सों में राखी का त्योहार भी कहा जाता है। यह अवसर आम तौर पर अगस्त महीने में आता है। इस रक्षा बंधन पर हम आप के लिए बेहद ही खास Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes 2020, Happy Raksha Bandhan Wishes, Happy Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Status लाये है जीने आप अपने भाई बेहेन को सेंड कर सकते है
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
प्रभु के आगे वंदन
रेशम की डोरी हाथों में
और माथे पे लगा है चन्दन
सलामत रहे भाई हमारा
करते हैं प्रभु के आगे वंदन।
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
Raksha Bandhan Status In Hindi
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
Raksha Bandhan Sms In Hindi
तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं
तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा
ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया
तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।
एक मर्द की तकलीफ जिसको
बिलकुल भी न सहन है
एक है माँ और
दूसरी बहन है।
raksha bandhan messages in hindi
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।
वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है,
भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
raksha bandhan quotes in hindi
Happy Raksha Bandhan Shayari
वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।
गम मेरे हों सारी जिंदगी के
और सारी खुशीयाँ तुम्हारी हो,
इस भाई की जान हो तुम
और पापा की राजकुमारी हो।
happy raksha bandhan shayari
बंधन ये प्यार का जो तूने
मेरे हाथों पर बांधा है,
मरते दम तक मैं अपना फ़र्ज़ निभाऊंगा
तुझसे ये मेरा वादा है।
happy raksha bandhan status
कितने दिनों के बाद
कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।
Raksha Bandhan Shayari For Brother
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत उसकी इतनी की बस बना रहे ये प्यार,
गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार
ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।
रिश्ते कई हैं दुनिया में पर ये रिश्ता कुछ खास है
बहना ने जो हाथों पे बांधा वो धागा नहीं विश्वास है,
दूरी हो चाहे कोसों की पर दिल से कभी न दूर हैं
ख़ुशी हो या हो गम हो कोई उसे हो जाता अहसास है
रिश्ते कई हैं दुनिया में पर ये रिश्ता कुछ खास है।
happy raksha bandhan sms
ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से!!
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार, और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षाबंधन
happy raksha bandhan messages
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं!
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं!!
शुभ रक्षा बंधन…
Raksha Bandhan Shayari For Sister
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,
डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी किस्मत!
वो राखी बाँध के चली गयी.
शुभ राखी और हैप्पी राखी.
दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं!
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं!!
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ…
happy raksha bandhan quotes
Sister Cares And Shares Her Feelings.
She Hears The Unspoken Words.
She Understands The Invisible Pain.
I Love My Sister For There For Me.
Happy Raksha Bandhan 2020
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Status
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!
Raksha Bandhan Ki Subhkamnaye
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Aaj Ka Din Bahut Hi Khaas Hai,
Behan Ke Liye Kuchh Mere Paas Hai!
Tere Sukoon Ki Khaatir O Behan,
Tera Bhaiya Humesha Tere Saath Hai!!
आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!
Yaad Aata Hai Akshar Wo Guzra Jamana,
Teri Meethi Si Awaj Me Bhaiya Kehkar Bulana!
Wo School Ke Liye Subha Mujhko Jagana,
Aai Hai Rakhi Lekar Didi, Yahi Hai Bhai-Bahan Ke Pyar Ka Tarana!!
Raksha Bandhan Status For Sister
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं!
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी!
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!!
हैप्पी रक्षाबंधन
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भइया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना 2020
Jab Bhi Rakhi Ka Tyohaar Aata Hai,
Bhai Aur Bahen Ka Pyaar Badata Hai!
Baandhti Hai Bahena Bhaiya Ko Rakhi,
Bhai Bahen Ki Raksha Ki Saugandh Khata Hai!!
Happy Raksha Bandhan Wishes to All
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Bhai Behan Ke Pyar Ka Bandhan,
Hai Iss Duniya Mein Vardaan,
Iske Jaisa Duja Koi Na Rishta,
Chaahe Dhoondh Lo Sara Jahaan.
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,वो पापा का लाडपर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्याररक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
ना पापा की मार सेना दोस्तों की फटकार सेना लड़की के इनकार सेन चप्पलों की बौछार सेआप जैसे आशिक सुधरेंगे सिर्फ राखी के त्यौहार से
सावन की घटा
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहें, बहन और भाई
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
आया है, एक त्योहार
जिसमे होता है, भाई और बहन का प्यार
सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार
चलो मनाये ख़ुशियो का यह राखी का त्योहार
उम्मीदों की मंजिल ढह गईख़्वाबों की दुनिया बह गईअबे तेरी क्या इज्ज़त रह गईजब एक झकास आइटम तेरे को’भैया’ कहके ‘राखी’ पहना गईहैप्पी रक्षा-बंधन