Latest New Funny Shayari Jokes Status in Hindi
Funny Jokes in Hindi | Latest New Funny Shayari Status in Hindi: we’ve started with some new and unique Funny Shayari like Funny Shayari for Friends, Funny Shayari for Husband & Wife और अपने दोस्तों के साथ share करे।
बेटा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके घर
आते ही बाप पूछता है
बाप – बेटा तूने तीन साल की कॉलेज लाइफ में सबसे मुश्किल काम कोनसा सीखा है?
बेटा – बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तीली से तीन सिगरेट जलाना।
बेटा घर के पिछले कुए में उल्टा लटका हुआ है!
एक पुलिस वाला एक आदमी की बीवी को छेड़ रहा था।
बीवी -मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना
पुलिस वाला – लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है!
आदमी – तुझे शर्म नहीं आती,
पुलिस वाला – अरे काहे की शर्म शर्मा जी!
आदमी – अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है….. दम है तो सीधा डंडा मार!!
चंपत – संपत भाई, अब तक तुम्हारी शादी क्यों नहीं हुई?
संपत – प्यारे चंपत, तुमने यह तो सुना ही होगा कि जाको राखे सांईया मार सके न
कोई।
स्कूल टीचर
गवर्नमेंट स्कूल में टीचर गहरी नींद में सो रही थी।
तभी कलेक्टर साहब आ गए, टीचर पकड़ी गई बहुत देर उठाने के बाद, टीचर की नींद खुली!
नींद खुलते ही टीचर कलेक्टर को देखते ही बोली :तो बच्चों समझ गये ना कुंभकर्ण ऐसे सोता था!
अगर अजय देवगन की माँ भीड़ में खो जाए तो क्या कहेंगे?
.
. अता माजी भटकली!
एक आलसी से उसके दोस्त ने कहा सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?
आलसी – अरे नही, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का मुह किधर रख कर चलाते हैं!
दोस्त – इसमे क्या है? तुम बंदूक का मुह किधर भी रखकर चलाओ, देश का भला ही करोगे!
वर्ष 2025 में गणित के सवाल ऐसे आएंगे,
7 जी की स्पीड प्रति सेकंड 5 जी बी हो तो
एक महीने का नेटपैक खरीदने के लिए कितने बीघा जमीन बेचनी पड़ेगी!
एक बार पति पत्नी घूमने गए
रास्ते में एक गधा देख कर पत्नी के
मन में मजाक करने की सूझी,
पत्नी पति से बोली – आपके रिश्तेदार है
नमस्ते करो!
पति बहुत ही कमीना था बोला
ससुरजी नमस्ते!
इज्जत नीलाम हो जाती है साहेब,
जब मैसेज सीन हो जाए और रिप्लाई न आये।
राष्ट्र गान
छात्र – सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु दोनों
एकसाथ आए तो खड़ा रहना है या
भागना है?
अखिर सर तो सर होते हैं बोले – बेटा भागते भागते राष्ट्र गान गाना है!
दो हजार के खुले नहीं मिल रहे थे तो
सामने सामने ठेके पर लेने चला गया,
जैसे ही खुले लेकर वापस मुड़ा मेरे
बाप ने देख लिया, भाइयो पिया भी
नहीं और जूते नसीब हो गए!
पति – आज सन्डे है, छूटी भी है, मैं आज पूरे दिन एंजॉय करना चाहता हूं!
इसलिए मैं मूवी की तीन टिकिट लेकर आया हूं!
पत्नी – लेकिन आप तीन टिकिट क्यूँ लाए हो?
पति – आपके और आपके मम्मी पापा के लिए!
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया!
20 रुपये की इस किताब का नाम था
“30 दिन में डॉक्टर कैसे बने”
डॉक्टर – आपको कोई पुरानी बीमारी है जो धीरे धीरे आपको खा रही है!
मरीज – डॉक्टर साहब थोड़ा आराम से बोलिए, वह बाहर ही बैठी है!
सदा हंसते रहो, मुस्कराते रहो,
क्या पता आगे के दांत कल हो ना हो!
खाली प्लॉट
एक आदमी दो साल बाद अपना
खाली प्लॉट देखने आया
आदमी – यहां तो मेरा प्लॉट था?
दूसरा आदमी – हां तो, मकान के नीचे
आ गया होगा, निकाल ले भाई।
पपू – यह किस चीज का खेत है?
किसान – यह कपास का खेत है।
पपू – इससे क्या बनता है?
किसान – इससे कपड़े बनाए जाते हैं।
बेटा – पापा आप शराब मत पिया करो।
बाप – पीने दे बेटा साथ क्या लेकर जाना है?
बेटा – इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर क्या
जाओगे!
एक औरत अपने आशिक के साथ
घूम रही थी,
इतने में उस औरत का पति आ गया और आशिक को पीटने लगा!
यह देखकर औरत बोली मार साले को,
अपनी बीवी को तो घुमाते नहीं और
दूसरो की बीवी को घुमाने ले आते हैं,
यह सुनकर आशिक को जोश आया
और वो उसके पति को पीटने लगा!
यह देखकर औरत बोली मार साले को
ना खुद घुमाने ले जाता है और ना दूसरो
को घुमाने देता है।
नारी नारी होती है
हिंदुस्तानी
पहले हम हिंदुस्तानी बहुत
खूबसूरत होते थे,
फिर एक दिन हमारा आधार
कार्ड बन गया!
कर्मचारी ने बॉस को कार में एक लड़की के साथ किस करते हुए देख लिया!
यह देख कर्मचारी बोला
कर्मचारी – सर, अकेले अकेले कभी हमे भी मौका दो।
बॉस – पांच मिनट में यह चली जाएगी, इसके बाद तेरा नंबर!
पाकिस्तान वाले कहते है हम इंडिया से
कश्मीर को लेकर ही रहेंगे
अब उन्हें कौन समझाये
की इंडिया में लोग अपने क्लास की लडकी
किसी ओर क्लास वालो को पटाने नही देते
तो कश्मीर क्या घंटा देंग।
एक दिन पठान अपनी बीवी के साथ बैठकर बातें कर रहा था।
बीवी (पठान से) : देखिए जी, मैं इस तरह से गरीबी में रहते-रहते परेशान हो चुकी हूं।
अब मैं भी अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।
इतना सुनते ही पठान ने गुस्से में आकर अपनी बीवी को गोली मार दी।
(और उसके बाद पिछले एक हफ्ते से पठान शान और शौक़त को ढूँढ रहा है)
Check it ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 Whatsapp Status on Attitude, Best Attitude Status for Whatsapp
Best Cute Whatsapp Status for Love in English and Hindi
Shayari for Whatsapp Status, शानदार व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में..!